-
कपिल शर्मा 2 अप्रैल को 39 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म पंजाब के अमृतर में 2 अप्रैल 1981 को हुआ था। टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कपिल शर्मा इन दिनों कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से दर्शकों को गुदगुदा कर रहे हैं। करोड़ों लोगों के घर-घर में पॉपुलर हो चुके कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। कपिल शर्मा आज एक एपिसोड की शूटिंग के लिए मेकर्स से मोटी रकम लेते हैं। कॉमेडी शो के अलावा भी कपिल की आमदनी तमाम जगहों से होती है। आज हम कॉमेडी किंग से जुड़ी तमाम बातें बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि आपके पसंदीदा कॉमेडियन अपने हंसमुख अंदाज से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई। आइए डालते हैं कपलि की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर एक नजर। (All Photos- Instagram)
-
कपिल शर्मा की एक साल की आय करीब $9 मिलियन के आसपास है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 26 मिलियन डॉलर बताई जाती है।
-
कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अलावा स्टेज शोज और कुछ ब्रैंड्स के विज्ञापनों से भी खूब कमाई करते हैं। वह एक एपिसोड एक करोड़ रुपए लेते हैं। दो साल पहले 60 से 80 लाख चार्ज करते थे। इस साल उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। जबकि उनके कॉमेडियन साथियों को एक एपिसोड की 10 लाख रुपए फीस दी जाती है।
-
शोज के अलावा कपिल तमाम लाइव स्टेज शो से भी पैसा कमाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सोलो स्टेज परफॉर्मेंस के लिए करीब 75 लाख रुपए लेते हैं। वह अवॉर्ड शो को होस्ट कर भी अपनी अर्निंग करते हैं। अगर कपिल की कुल संपत्ति की बात की जाए तो जनवरी 2018 में कपिल करीब 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे।
-
कपिल का आज मुंबई में आलीशन घर तो है ही साथ ही उनके पास रेंज रोवर और मर्सिडीज बेंज जैसी कई महंगी और लक्सरी कारें भी है।

कपिल शर्मा के पास साल 2013 में भी Range Rover Evoque SD4 थी। इस दौरान कपिल कॉमेडी सर्कस की सीरीज में काम कर रहे थे। इस वक्त कपिल शर्मा के पास सबसे महंगी SUV कार है। जिसकी कीमत करीब 50 से 65 लाख रुपए के आसपास बताई जाती है। 
रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा की आय में बीते 5 सालों में 380 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। -
कॉमेडी किंग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर थोड़े प्राइवेट हैं। हालांकि बीते साल गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर कपिल शर्मा खूब चर्चा में रहे थे।
-
टीवी शो के अलावा कपिल शर्मा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह अब तक दो फिल्मों- 'किस किस को प्यार करूं'और 'फिरंगी' में काम कर चुके हैं।
-
गिन्नी के साथ कपिल शर्मा।